महवीर मंदिर में आयोजित अखंड हरिनाम संकीर्तन का समापन

देवघर.बिलासी महावीर मंदिर चौक स्थित श्री महावीर मंदिर में चल रहे अखंड हरिनाम संकीर्तन का सोमवार को विधिवत समापन हो गया. इसमें मुहल्ले के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. पूजा-अर्चना के बाद आठ प्रहर तक अखंड हरिनाम संकीर्तन किया गया. इस अवसर पर भगवान हरि के नाम से बिलासी मुहल्ला गूंज उठा. इसमें बड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 9:12 AM

देवघर.बिलासी महावीर मंदिर चौक स्थित श्री महावीर मंदिर में चल रहे अखंड हरिनाम संकीर्तन का सोमवार को विधिवत समापन हो गया. इसमें मुहल्ले के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

पूजा-अर्चना के बाद आठ प्रहर तक अखंड हरिनाम संकीर्तन किया गया. इस अवसर पर भगवान हरि के नाम से बिलासी मुहल्ला गूंज उठा. इसमें बड़ी संख्या में बिलासी सहित छत्तीसी, रामपुर, शिवपुरी, जनकपुरी आदि जगहों के भक्त भी शामिल हुए. सुबह से शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा. समिति के प्रयागी तिवारी ने बताया कि यह कार्यक्रम लगभग 10 वर्षों से कार्तिक मास में किया जा रहा है.

इसे सफल बनाने में कालीचरण मिश्र उर्फ कारू, डा पीके झा, श्रीराम तिवारी, अशोक पांडेय, दंडी, राजू मिश्र, वरुण कुमार, अशोक नाई आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version