स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ायें
देवघर: जिला शिक्षा समिति की बैठक उप विकास आयुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन में हुई. कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में परिवाद का निबटारा ससमय नहीं हो रहा है. इसका प्रतिकूल असर कामकाज पर पड़ता है. इसलिए ससमय […]
देवघर: जिला शिक्षा समिति की बैठक उप विकास आयुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन में हुई. कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में परिवाद का निबटारा ससमय नहीं हो रहा है. इसका प्रतिकूल असर कामकाज पर पड़ता है. इसलिए ससमय परिवाद का निष्पादन करें.
वरना संबंधित पदाधिकारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. जिला शिक्षा अधीक्षक एवं सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों से स्पष्ट कहा गया है कि स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ायें. जहां कहीं भी छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने में शिक्षकों सहित विद्यालय प्रबंध समिति एवं ग्राम शिक्षा समिति का सहयोग नहीं मिलता है उनके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें. स्कूल के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित करें.
उन्होंने कहा कि प्रखंड के पदाधिकारियों को प्रखंड मुख्यालय में रहने का निर्देश दिया गया है. बावजूद प्रखंड पदाधिकारी मुख्यालय में नहीं रह रहे हैं. इसलिए विभागीय पदाधिकारी प्रखंडों में आवासन सुनिश्चित करायें. बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता, एरिया ऑफिसर अनिल चौधरी, एडीपीओ संजय कुमार कापरी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सारठ विनोद कुमार, जसीडीह की वंदना कुमारी, सारवां के गिरिजा शंकर मिश्र, मोहनपुर के तरुण कुमार, पालोजोरी के सूर्य प्रकाश आदि उपस्थिति थे.