????? ??? ????? ?? ??????? ???
अगलगी में हजारो की संपत्ति जली फोटो संख्या-8मधुपुर. थाना क्षेत्र की धमनी पंचायत अंतर्गत नवाडीह गांव में मो पुरन मियां के घर में शॉट सर्किट से आग लग जाने से घर में रखे कपड़े, बर्तन, अनाज समेत हजारों रुपये के सामान जलकर राख हो गये. गृहस्वामी ने बताया कि सुबह करीब दस बजे सभी लोग […]
अगलगी में हजारो की संपत्ति जली फोटो संख्या-8मधुपुर. थाना क्षेत्र की धमनी पंचायत अंतर्गत नवाडीह गांव में मो पुरन मियां के घर में शॉट सर्किट से आग लग जाने से घर में रखे कपड़े, बर्तन, अनाज समेत हजारों रुपये के सामान जलकर राख हो गये. गृहस्वामी ने बताया कि सुबह करीब दस बजे सभी लोग घर के बाहर बैठे थे. तभी बिजली शॉट सर्किट से आग लग गयी. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. तब तक घर में रखा सारा सामान जल चुका था.