????? ???? ?? ????? ????? ?? ??????
बिजली चोरी पर अंकुश लगाने की तैयारीसंवाददाता, देवघर देवघर में लाइन लॉस को कम करने के लिए बिजली विभाग ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाने का मन बनाया है. विभागीय पदाधिकारी रूटीन छापेमारी के अलावा औचक छापेमारी पर विचार कर रही है. विभागीय सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार औचक छापेमारी के लिए कनीय अभियंता […]
बिजली चोरी पर अंकुश लगाने की तैयारीसंवाददाता, देवघर देवघर में लाइन लॉस को कम करने के लिए बिजली विभाग ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाने का मन बनाया है. विभागीय पदाधिकारी रूटीन छापेमारी के अलावा औचक छापेमारी पर विचार कर रही है. विभागीय सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार औचक छापेमारी के लिए कनीय अभियंता की अगुवाई में टीम बनायी जा रही है. यह टीम जगह-जगह टोका लगा कर बिजली का उपयोग करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करेगी. यह टीम योजनाबद्ध तरीके से अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग दिन छापेमारी करेगी. टीम में पदाधिकारी के अलावा तकनीकी सदस्य भी शामिल रहेंगे. लाइन लॉस को कम करने के लिए बोर्ड द्वारा लगातार निर्देश दिया जा रहा है. विभागीय निर्देश के बाद डिवीजन के पदाधिकारी औचक छापेमारी पर विचार कर रही है. ‘दीपावली के बाद रूटीन छापेमारी के अलावा इफेक्टिव रेड किया जायेगा. बिजली चोरी करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. ताकि आसपास के लोग जागरूक हो सके. इससे बिजली चोरी पर अंकुश लग सकेगा.’- शेखर सुमनसहायक अभियंताझारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड देवघर