???? ????? ????????? ???? ?????? ?? ????? ???
जिला परिषद प्रत्याशी किरण कुमारी ने मांगा वोटदेवघर. मोहनपुर प्रखंड के भाग संख्या छह से जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी सह निवर्तमान जिप अध्यक्ष किरण कुमारी ने मंगलवार को अपने चुनावी क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बलथर पंचायत के सिकटिया, खरबा हरिजन टोला व मुसलीम टोला, बलथर मोड़, जमुनियां पंचायत के […]
जिला परिषद प्रत्याशी किरण कुमारी ने मांगा वोटदेवघर. मोहनपुर प्रखंड के भाग संख्या छह से जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी सह निवर्तमान जिप अध्यक्ष किरण कुमारी ने मंगलवार को अपने चुनावी क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बलथर पंचायत के सिकटिया, खरबा हरिजन टोला व मुसलीम टोला, बलथर मोड़, जमुनियां पंचायत के रोपन व जमुनियां, ठढ़ियारा पंचायत के भगवानपुर, मयूरनाच आदि गांवों में मतदाताओं से वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि पंचायतीराज से गांव की महिलाएं सशक्त हुई है. दौरे के क्रम में उनके साथ महिलाएं भी थी.