महिला से रुपये व मोबाइल भरे पर्स की छिनतई
देवघर : दीवाली की खरीदारी कर रही घोरमारा की एक महिला से मंगलवार को बड़ा बाजार में रुपये व मोबाइल से भरे पर्स की छिनतई हो गयी. इस संबंध में चंचला देवी ने नगर थाने में लिखित शिकायत दी है. जिक्र है कि पर्स में मोबाइल समेत नगदी तीन हजार रुपया रखा था, जो लेकर […]
देवघर : दीवाली की खरीदारी कर रही घोरमारा की एक महिला से मंगलवार को बड़ा बाजार में रुपये व मोबाइल से भरे पर्स की छिनतई हो गयी. इस संबंध में चंचला देवी ने नगर थाने में लिखित शिकायत दी है. जिक्र है कि पर्स में मोबाइल समेत नगदी तीन हजार रुपया रखा था, जो लेकर चोर फरार हो गया. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है