देवघर : बसमता निवासी किसुन यादव हत्याकांड में नगर पुलिस समेत कई थाने की पुलिस ने अलग-अलग इलाके में छापेमारी अभियान चलाया. इस हत्याकांड में दो दिन बाद तक पुलिस के हत्थे कोई आरोपित नहीं चढ़ा हैं. रविवार रात नगर थाना प्रभारी, कुंडा थाना प्रभारी समेत कई पुलिस पदाधिकारियों की अलग-अलग टीम गठित कर आरोपितों संभावित ठिकानों पर छापेमारी की.
इस दौरान सभी आरोपित फरार मिले. इस दौरान एक आरोपित के पिता, पत्नी समेत चाय दुकानदार से भी पुलिस ने पूछताछ की. बावजूद कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है. इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं है. जानकारी हो कि दुकान से चाय पीकर लौटने के दौरान हमलावरों ने किशुन पर गोली, बम व चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी. मृतक के पुत्र द्वारा आठ आरोपितों के खिलाफ नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया है.