??? ????? ??? ??? ??? ???? ?? ?? ??? ???

हाई टेंशन तार खेत में गिरा धन की फसल जलीफोटो मेल से सारवां. थाना क्षेत्र के कुशमाहा पंचायत के बीचगढा गांव के धान के खेत में करंटयुक्त बिजली हाई टेंशन के तार गिरने से खेत में काटे धान के सैकड़ों बंडल जल कर राख हो गये. इस दौरान धान समेटने गये किसान बाल बाल बचे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 7:10 PM

हाई टेंशन तार खेत में गिरा धन की फसल जलीफोटो मेल से सारवां. थाना क्षेत्र के कुशमाहा पंचायत के बीचगढा गांव के धान के खेत में करंटयुक्त बिजली हाई टेंशन के तार गिरने से खेत में काटे धान के सैकड़ों बंडल जल कर राख हो गये. इस दौरान धान समेटने गये किसान बाल बाल बचे. पीड़ित किसान बालेश्वर वर्णवाल ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा जर्जर तार को नहीं बदले जाने से यह घटना हुई. सीएस ने ड्रेस कोड में रहने का दिया निर्देशफोटो मेल से सारवां : सिविल सर्जन सुरेंद्र तिवारी द्वारा सारवां सीएचसी का औचक निरीक्षण किया गया. इस अवसर पर उनके द्वारा लेबर रूम का जायजा लिया गया. मौके पर उन्होंने एएनएम को ड्रेस कोड में रहने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी आवश्यक दवा लेबर रूम में मौजूद रहना चाहिए. उनके द्वारा बेबी वार्मर मशीन के अलावा दवा पंजी का निरीक्षण किया गया. जांच के अवसर पर उनके द्वारा ओपीडी, साफ-सफाई व्यवस्था एवं कार्य पर नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा सरकार के द्वारा ग्रामीणों को उपलब्ध करायी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायें. इस अवसर पर डा मनीष कुमार, चितरंजन सिंह, अनिल कुमार दास, रीमा दास, संतोष कुमार, शिवनंदन पांडेय, शहनाज सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version