????? ?? ?? ???? ??? ?? ??????? ??? ????? ??????

पुटरु दा को मिला कला के क्षेत्र में नेशनल अवार्डदिनकर के फोल्डर में पुटरु दा व मां के नाम से दो फोटो है- कद्दू से बनायी गयी मूर्ति का किया गया चयन-दिल्ली की ऑल इंडिया फाइन आर्ट्स एंड क्राफ्ट सोसाइटी करेगी सम्मानित-18 दिसंबर को मिलेगा मेडल-देश के सभी प्रांतों के दो हजार से अधिक कलाकारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 7:10 PM

पुटरु दा को मिला कला के क्षेत्र में नेशनल अवार्डदिनकर के फोल्डर में पुटरु दा व मां के नाम से दो फोटो है- कद्दू से बनायी गयी मूर्ति का किया गया चयन-दिल्ली की ऑल इंडिया फाइन आर्ट्स एंड क्राफ्ट सोसाइटी करेगी सम्मानित-18 दिसंबर को मिलेगा मेडल-देश के सभी प्रांतों के दो हजार से अधिक कलाकारों ने लिया था हिस्सासंवाददाता, देवघर कला निकेतन के संस्थापक मार्कण्डे जजवाड़े उर्फ पुटरू दा को उनकी उत्कृष्ठ कलाकृति के लिए नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है. उन्होंने ऑल इंडिया फाइन आर्ट्स एंड क्राफ्ट सोसाइटी के तत्वावधान में दिल्ली में आयोजित कला प्रदर्शनी में शानदार मूर्ति कलाकृति प्रदर्शित की तथा कद्दू में ममत्व रूप दर्शाया है. उनके द्वारा कद्दू को जीवंत रूप देने को सभी ने सराहा है. ऑल इंडिया फाइन आर्ट्स एंड क्राफ्ट सोसाइटी की ओर से पांच लोगों का चयन किया गया है. 18 दिसंबर को दिल्ली के एक रफी मार्ग स्थित सोसाइटी कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. इसमें चयनित कलाकारों को 10 हजार नकद व मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा. इस संबंध में पुटरु दा ने कहा कि वे इस सम्मान को जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि मानते हैं. उन्हें मेडल पाने की उम्मीद पहले से थी. इससे शहर के कलाप्रेमियों में भी कला के प्रति ललक जगेगी. इस प्रदर्शनी में देश के सभी प्रांतों के लगभग दो हजार कलाकारों ने हिस्सा लिया था. इसमें उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन करनेवाले कुल पांच को पुरस्कृत किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version