?? ???? ??? ?? ???? ?? ????? ?? ??????
दो घरों में आग लगने से लाखों का नुकसान फोटो राजीव में प्रतिनिधि, जसीडीहथाना क्षेत्र के दो घरों में आग लगने से लाखों की क्षति हुई है. जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर छह स्थित रतनपुर गांव के मिश्री पंडित के घर में बुधवार को दीपावली की रात में अचानक आग लग गयी. इससे हजारों का […]
दो घरों में आग लगने से लाखों का नुकसान फोटो राजीव में प्रतिनिधि, जसीडीहथाना क्षेत्र के दो घरों में आग लगने से लाखों की क्षति हुई है. जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर छह स्थित रतनपुर गांव के मिश्री पंडित के घर में बुधवार को दीपावली की रात में अचानक आग लग गयी. इससे हजारों का नुकसान हो गया. इसकी सूचना समाजसेवी ललन मंडल ने अग्निशमन विभाग को दी. वहीं ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. आशंका है कि पटाखे की चिनगारी से यह आग लगी. वहीं एक अन्य घटना शंकरी पंचायत के पदनबेहरा गांव में हुई. यहां विश्वनाथ यादव के घर में आग लग जाने से धान, कपड़ा समेत कई समान जल कर राख हो गया. इसकी सूचना गांव के संजय कुमार दास ने दी.