????? ?? ????? ?? ????? ????

लड़के के अपहरण का मामला दर्जमोबाइलधारक को बनाया आरोपितसंवाददाता, देवघरकुंडा थाना क्षेत्र के चांदडीह तेतरिया निवासी सुरेंद्र प्रसाद यादव ने पुत्र के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में उन्होंने मोबाइल नंबर 9527984933 के धारक को आरोपित बनाया है. जिक्र है कि उनका लड़का जनेंद्र कुमार यादव उर्फ विकास यादव गुम हो गया था, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 7:26 PM

लड़के के अपहरण का मामला दर्जमोबाइलधारक को बनाया आरोपितसंवाददाता, देवघरकुंडा थाना क्षेत्र के चांदडीह तेतरिया निवासी सुरेंद्र प्रसाद यादव ने पुत्र के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में उन्होंने मोबाइल नंबर 9527984933 के धारक को आरोपित बनाया है. जिक्र है कि उनका लड़का जनेंद्र कुमार यादव उर्फ विकास यादव गुम हो गया था, जिसका सनहा 19/15 दिनांक 02.11.15 दर्ज है. आठ नवंबर की सुबह आठ बजे उक्त नंबर से कॉल कर बताया गया कि जनेंद्र नागपुर के एक होटल में है. यह कहते हुए उक्त मोबाइल धारक ने कॉल काट दिया. आशंका जताते हुए सुरेंद्र ने कहा है कि उक्त मोबाइल धारक ने ही उसके पुत्र का अपहरण कर लिया है. इस संबंध में नगर-कुंडा थाना कांड संख्या 991/15 भादवि की धारा 363, 365 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version