?????? ? ???????? ?? ??????, ???? ???? ??? ?? ????

मारपीट व छेड़छाड़ की शिकायत, जीजा समेत तीन पर आरोपदेवघर. धनबाद की एक युवती द्वारा नगर थाना में मारपीट व छेड़छाड़ की शिकायत दी गयी है. मामले में नगर थाना क्षेत्र के अपने जीजा समेत उसके दो भाइयों को आरोपित बनाया है. शिकायत में जिक्र है कि दीपावली की रात्रि करीब 10 बजे उसे दीदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 7:42 PM

मारपीट व छेड़छाड़ की शिकायत, जीजा समेत तीन पर आरोपदेवघर. धनबाद की एक युवती द्वारा नगर थाना में मारपीट व छेड़छाड़ की शिकायत दी गयी है. मामले में नगर थाना क्षेत्र के अपने जीजा समेत उसके दो भाइयों को आरोपित बनाया है. शिकायत में जिक्र है कि दीपावली की रात्रि करीब 10 बजे उसे दीदी ने मोबाइल पर कॉल कर जानकारी दी कि उसके साथ पति मारपीट कर रहा है इसलिये मायके ले जाओ. इसी सूचना पर वह बहन की ससुराल पहुंची तो जीजा ने बाल पकड़ कर घसीटते हुए एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद अपने दोनों भाइयों के साथ मिल कर मारपीट व छेड़छाड़ किया. तीनों आरोपितों द्वारा जबरदस्ती की कोशिश की गयी. उसके द्वारा फोन पर घटना की सूचना थाने में दी गयी. इसके बाद नगर थाने की गश्ती दल वहां पहुंची और जीजा के घर से निकाल कर थाना लाया. पीड़िता ने शिकायत की कॉपी प्रभात खबर को उपलब्ध कराते हुए कहा कि उसने न्याय की गुहार हेतु डीएसपी को भी कॉल किया है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version