???? ????? ?? ??? ??????????? ?? ??? ????
जिला परिषद के चार अभ्यर्थियों ने भरा परचा देवघर. तीसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन जिला परिषद सदस्य पद के लिए चार अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. इसमें पालोजोरी, सारठ व मारगोमुंडा के जिला परिषद सदस्य के अभ्यर्थी शामिल हैं. अंतिम दिन नामांकन में कुछ खास उत्साह नहीं था. हालांकि इस नामांकन […]
जिला परिषद के चार अभ्यर्थियों ने भरा परचा देवघर. तीसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन जिला परिषद सदस्य पद के लिए चार अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. इसमें पालोजोरी, सारठ व मारगोमुंडा के जिला परिषद सदस्य के अभ्यर्थी शामिल हैं. अंतिम दिन नामांकन में कुछ खास उत्साह नहीं था. हालांकि इस नामांकन के साथ पंचायत चुनाव के तीन चरणों की नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो गयी. मारगोमुंडाभाग भाग संख्या (17)-मो जमीर व अब्दुल गफार अंसारी़ पालोजोरी भाग भाग संख्या (24)- यशोदा कोलसारठभाग भाग संख्या (20)- काजल कुमार सिंह