??-?? ??? ??????? ??? ?? ????
घर-घर हुई लक्ष्मी मां की पूजाफोटो सुभाष व संजीव के फोल्डर में संवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी में दीपावली पर मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गयी. इस अवसर पर शहर के छोटे-बड़े सभी संस्थानों के अलावा घर-घर मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. शाम होते ही भक्त धन की देवी मां लक्ष्मी को […]
घर-घर हुई लक्ष्मी मां की पूजाफोटो सुभाष व संजीव के फोल्डर में संवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी में दीपावली पर मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गयी. इस अवसर पर शहर के छोटे-बड़े सभी संस्थानों के अलावा घर-घर मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. शाम होते ही भक्त धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने में जुट गये. कई जगहों में प्रतिमा के अभाव में मां की तस्वीर की पूजा की गयी. जय मां लक्ष्मी के जयकारा से शहर गूंज उठा. पूजा के समापन होते ही भक्तों के बीच लड्डु प्रसाद स्वरूप वितरित किया गया.