19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ?? ?????-????? ?? ????????? ?? ????

पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर ग्रामीणों को पीटा- बुजूर्गों पर चलाया डंडासंवाददाता, देवघरमोहनपुर थाने के चुल्हिया गांव में गुरुवार को पुलिस की बर्बतापूर्ण कार्रवाई से पूरा इलाका सहम गया. शोकाकूल परिवार तक को भी नहीं बख्शा गया. बुजूर्गों को भी नहीं छोड़ा गया. दरअसल गुरुवार को सड़क दुर्घटना में मारे गये सुमित चौधरी के परिजन मुआवजे […]

पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर ग्रामीणों को पीटा- बुजूर्गों पर चलाया डंडासंवाददाता, देवघरमोहनपुर थाने के चुल्हिया गांव में गुरुवार को पुलिस की बर्बतापूर्ण कार्रवाई से पूरा इलाका सहम गया. शोकाकूल परिवार तक को भी नहीं बख्शा गया. बुजूर्गों को भी नहीं छोड़ा गया. दरअसल गुरुवार को सड़क दुर्घटना में मारे गये सुमित चौधरी के परिजन मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ शांतिपूर्ण सड़क जाम किया था. भगवानपुर मोड़ के समीप पहले पुलिस पहुंची और अपने दुकान पास खड़े बुजूर्ग मुख्तार अली को डंडे पिटाई कर दी. इससे आक्रोश भड़का व रोड़ेबाजे शुरू हो गयी. पुलिस ने जवाब में लाठचार्ज के साथ हवाई फायरिंग कर दी. इस बीच लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. सड़क किनारे खड़े इबरार अली के सिर पर डंडे से वार कर दिया. इससे इबरार मौके पर ही गिर गया. पुलिस ने चुल्हिया गांव के ही धानू राय व अजीत चौधरी के शरीर पर जमकर लाठियां बरसायीं. दोनों जमीन पर गिर गये, बावजूद पुलिस लाठियां भांजती रही. पुलिस के समक्ष कार्रवाई बंद करने की फरियाद कर रहे मृतक के पिता संजय चौधरी व दादा गिरधारी चौधरी को पुलिस ने नहीं छोड़ा व उनकी भी डंडे से पिटाई कर दी गयी. महिलाएं भागकर जान बचायी पुलिस की इस कार्रवाई से मृतक के परिजनों में शामिल महिलाएं भागकर अपनी जान बचायी. पुलिस जब लोगों को दौड़ा रही थी तो कई महिलाएं भय से अपने घर के दरवाजे बंद कर लिये. कई बच्चे भागते समय गिर पड़े. पुलिस के डंडे से घायल इबरार अली को पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर थाने ले आयी. मोहनपुर इलाके में पुलिस की इस कार्रवाई ने लोगों को झकझोर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें