??? ?? ????? ???? ?? ??? ????
चार पर बिजली चोरी का केस दर्जमोहनपुर : थाना क्षेत्र के बाघमारी किताखरबा गांव में गुरुवार को विद्युत विभाग की टीम ने छापेमारी कर बिजली चोरी करते चार लोगों को पकड़ा. इस मामले में कनीय अभियंता केडी प्रजापति के बयान पर मोहनपुर थाने में बबलू यादव, पलटन यादव, सुरेश यादव व कमल यादव पर बिजली […]
चार पर बिजली चोरी का केस दर्जमोहनपुर : थाना क्षेत्र के बाघमारी किताखरबा गांव में गुरुवार को विद्युत विभाग की टीम ने छापेमारी कर बिजली चोरी करते चार लोगों को पकड़ा. इस मामले में कनीय अभियंता केडी प्रजापति के बयान पर मोहनपुर थाने में बबलू यादव, पलटन यादव, सुरेश यादव व कमल यादव पर बिजली चोरी का केस दर्ज किया गया व पांच-पांच हजार का जुर्माना लगाया गया है.