किशुन यादव हत्याकांड: लक्ष्मी यादव ने न्यायालय में किया सरेंडर, जेल
देवघर: हत्यारोपित लक्ष्मी यादव ने प्रभारी सीजेएम की अदालत में सरेंडर किया, जिसे न्यायिक हिरासत में मंडल कारा देवघर भेज दिया गया. इन्हें नगर थाना कांड संख्या 757/15 का आरोपित बनाया गया है. इस कांड के मुख्य आरोपित के विरुद्ध पुलिस ने वारंट की याचना की तो कोर्ट में सरेंडर कर दिया. दर्ज प्राथमिकी के […]
देवघर: हत्यारोपित लक्ष्मी यादव ने प्रभारी सीजेएम की अदालत में सरेंडर किया, जिसे न्यायिक हिरासत में मंडल कारा देवघर भेज दिया गया. इन्हें नगर थाना कांड संख्या 757/15 का आरोपित बनाया गया है.
इस कांड के मुख्य आरोपित के विरुद्ध पुलिस ने वारंट की याचना की तो कोर्ट में सरेंडर कर दिया. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार इन पर हत्या करने व बम चलाने का आरोप है. यह मुकदमा बसमता गांव निवासी संजय यादव ने किशुन यादव की हत्या का मामला दर्ज कराया है.
क्या है मामला
नगर थाना क्षेत्र के बसमता गांव में जमीन को लेकर चल रहे पुराने विवाद में किशुन यादव की हत्या कर दी गयी थी. यह घटना आठ नवंबर को घटी थी जिसमें हरवे-हथियार व बम-पिस्तौल से लैस होकर आरोपितों ने सरेआम घेरा व हत्या कर दी. इस घटना के संबंध में संजय यादव ने थाना में एफआइआर दर्ज कराया, जिसमें भादवि की धारा 302, 120 बी, 34 आर्म्स एक्ट की धारा 27 तथा विस्फोटक अधिनियम की धारा 3/4/5 लगायी गयी है. इस मामले में सात लोगों को आरोपित किया गया है.
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए मांगा वारंट
देवघर. नगर थाना कांड संख्या 979/15 के अन्य नामजद आरोपितों राजेश यादव, विकास यादव, छोटेलाल यादव, रवींद्र यादव, सुरेंद्र यादव व मंगल यादव के विरूद्ध आइओ ने कोर्ट से वारंट की प्रार्थना की है. इस आशय का आवेदन न्यायालय में दिया है. इसमें कहा है कि हत्या मामले के ये आरोपित हैं जिनकी गिरफ्तारी न्याय हित में आवश्यक है. आइओ के इस आवेदन को सुनवाई के बाद आदेश के लिए रखा है. इस मामले के मुख्य आरोपित लक्ष्मी यादव ने प्रभारी सीजेएम की अदालत में सरेंडर किया जिसे जेल भेज दिया गया है.