रिखियाहाट से रिवॉल्वर के साथ एक गिरफ्तार

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र में रिखियाहाट से पुलिस ने एक युवक को लोडेड रिवॉल्वर के साथ गिरफ्तार किया है. बुधवार को काली पूजा के बाद रिखियाहाट में चल रहे ऑरकेस्ट्रा में रुद्रपुर गांव निवासी मनोज दास रिवॉल्वर के साथ पहुंचा था. रिखिया पुलिस पिकेट को गुप्त सूचना मिली थी कि मनोज दास नामक युवक रिवॉल्वर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 7:36 AM

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र में रिखियाहाट से पुलिस ने एक युवक को लोडेड रिवॉल्वर के साथ गिरफ्तार किया है. बुधवार को काली पूजा के बाद रिखियाहाट में चल रहे ऑरकेस्ट्रा में रुद्रपुर गांव निवासी मनोज दास रिवॉल्वर के साथ पहुंचा था. रिखिया पुलिस पिकेट को गुप्त सूचना मिली थी कि मनोज दास नामक युवक रिवॉल्वर के साथ ऑरकेस्ट्रा में शामिल हुआ है.

पुलिस ने रात से ही युवक पर नजर बनाये रखा व सुबह चार बजे जैसे ही भीड़ हटा तो युवक को गिरफ्तार कर लिया व उनके दो साथी भागने में सफल हो गया. गिरफ्तार युवक मनोज दास के पास से एक देशी रिवॉल्वर व तीन गोली बरामद किया गया. मनाेज पर मोहनपुर थाने में ऑर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी.

पुलिस ने मोहनपुर थाने में मनोज से लंबी पूछताछ भी की. बताया जाता है कि युवक किसी अापराधिक वारदात के इरादे से रिवॉलर में गोली लोड कर भीड़ में शामिल था. इस मामले में मोहनपुर थाना प्रभारी सुमन सिन्हा ने बताया कि पूछताछ में मनोज ने कुछ खास जानकारी नहीं दी. उसने कहा कि उसके दो साथियों ने रिवॉल्वर रखने दिया था. पुलिस उसके साथियों की तलाश कर रही है. उसके बाद ही यह साफ होगा कि किस घटना को अंजाम देने की साजिश थी. मनोज को गुरुवार को काेर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version