सड़क जाम कर रहे एक ग्रामीण की पिटाई के बाद भड़का आक्रोश, पुलिस-पब्लिक भिड़ंत पुलिस पर पथराव, जवाब में फायरिंग
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के देवघर-गोड्डा मुख्य पथ स्थित चुल्हिया गांव में सड़क दुर्घटना में हुई युवक की मौत के बाद मुआवजे की मांग पर सड़क जाम कर रहे लोग उस समय भड़क गये, जब पुलिस ने एक ग्रामीण की डंडे से पिटाई कर दी. देखते-देखते चुल्हिया गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. आक्रोशित लोगों […]
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के देवघर-गोड्डा मुख्य पथ स्थित चुल्हिया गांव में सड़क दुर्घटना में हुई युवक की मौत के बाद मुआवजे की मांग पर सड़क जाम कर रहे लोग उस समय भड़क गये, जब पुलिस ने एक ग्रामीण की डंडे से पिटाई कर दी. देखते-देखते चुल्हिया गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव शुरू कर दिया.
इसके बाद पुलिस ने स्थिति नियंत्रण के लिए लाठी चार्ज करने के साथ ही सात राउंड हवाई फायरिंग भी की. इतना ही नहीं पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर ग्रामीणों को पीटा. बुजुर्गों पर भी लाठियां बरसायीं गयीं. घटना में छह ग्रामीण व छह पुलिसकर्मी घायल हो गये. वहीं पुलिस पर पथराव मामले में गुरुवार की रात 12 नामजद व 600 अज्ञात पर जानलेवा हमला करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी.
मृत युवक के पिता व दादा को बुरी तरह पीटा
जाम स्थल पर मोहनपुर थाना प्रभारी सुमन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस बल जैसे पहुंची तभी ग्रामीण मुख्तार अली को पहले डंडे से पीट दिया. इसके बाद आक्रोश बढ़ता गया. घटना में जो भी व्यक्ति पुलिस के सामने आता गया उसकी पिटाई कर दी गयी. मृत युवक सुमित चौधरी के पिता संजय चौधरी व उनके 70 वर्षीय दादा गिरधारी चौधरी को भी पुलिस ने बुरी तरह पीटा. किसी के सिर तो किसी के शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट आयी. करीब आधे घंटे तक पुलिस की यह बर्बरतापूर्ण कार्रवाई चलती रही. भय से लोग इधर-उधर भागने लगे. इसके बाद एसडीपीओ दीपक पांडेय सहित मुख्यालय डीएसपी नवीन शर्मा,
जिप सदस्य भूतनाथ यादव व बीडीओ शैलेंद्र रजक आदि घटनास्थल पर पहुंचे तथा तीन घंटे के बाद जाम हटाया गया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस क्रम में मृतक के परिजनों को 10 हजार का मुआवजा भी दिया गया.
पुलिस की वजह से टेलर की चपेट में आया था युवक : परिजन
बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर एक बजे चुल्हिया गांव के सुमित कुमार चौधरी (22) अपनी बाइक से घर लौट रहा था, तभी जयपुर मोड़ के पास एक टेलर की चपेट में आ गया. गंभीर अवस्था में सुमित को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भरती कराया गया. देर रात उसकी मौत हो गयी. मृतक के पिता संजय उर्फ मुन्ना चौधरी ने आरोप लगाया कि दुर्घटना की वजह पुलिस है. चूंकि बुधवार को जयपुर मोड़ पर पुलिस द्वारा जब वाहन चेकिंग की जा रही थी, उस समय सुमित अपनी बाइक से लौट रहा था. बाइक रोकने के लिए एक पुलिसकर्मी ने डंडा दिखाया इससे सुमित की बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह टेलर की चपेट में आ गया.