इंसेफलाइटिस से दो की मौत

देवघर: सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मंगलवार को इंसेफलाइटिस से पीड़ित दो मरीजों की मौत हो गयी. इनमें से एक का नाम सुरेंद्र खेरू व दूसरे का नाम छगन पुजहर है. सुरेंद्र बांका जिला के बेलागंज का रहने वाला बताया जाता है. जबकि छगन, चानन (बांका जिला) के फतेहपुर के रहने वाले बताये जाते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2013 9:05 AM

देवघर: सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मंगलवार को इंसेफलाइटिस से पीड़ित दो मरीजों की मौत हो गयी. इनमें से एक का नाम सुरेंद्र खेरू व दूसरे का नाम छगन पुजहर है. सुरेंद्र बांका जिला के बेलागंज का रहने वाला बताया जाता है.

जबकि छगन, चानन (बांका जिला) के फतेहपुर के रहने वाले बताये जाते हैं. मौत के बाद दोनों ही परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है. अस्पताल सूत्रों से जानकारी के अनुसार सोमवार की रात दोनों ही मरीजों को परिजनों ने सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया था.

मगर सुरेंद्र की हालत इतनी खराब थी कि भरती किये जाने के महज पांच घंटे बाद ही रात्रि दो बजे उसकी मौत हो गयी. जबकि दिनभर इलाज के बाद मंगलवार की शाम तीन बज कर 40 मिनट पर छगन पुजहर (18) की भी मौत हो गयी. घटना के संदर्भ में मृतक छगन के पिता कारू पुजहर ने बताया कि बीते दो-तीन दिनों से बेटे को तेज बुखार व सिर में दर्द था. तेज बुखार व बदन दर्द की शिकायत पर उसे देवघर अस्पताल में भरती कराया था. मगर दिन भर इलाज के बाद पौने चार बजे बेटे की मौत हो गयी. अस्पताल प्रबंधन ने इस बात की सूचना पुलिस सहायता केंद्र को दे दी है. देर शाम प्रबंधन ने आवश्यक कार्रवाई के बाद लाश को परिजनों के हवाले कर दिया.

Next Article

Exit mobile version