राष्ट्रीय लोक अदालत 23 को, चल रही है तैयारियां

देवघर: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से देश भर में 23 नवंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में इस दिन 10 से 15 हजार मुकदमों को निबटाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए कोर्ट परिसर में लगातार विभिन्न विभागों के लंबित मामलों के पक्षकारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2013 9:07 AM

देवघर: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से देश भर में 23 नवंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में इस दिन 10 से 15 हजार मुकदमों को निबटाने का लक्ष्य रखा गया है.

इसके लिए कोर्ट परिसर में लगातार विभिन्न विभागों के लंबित मामलों के पक्षकारों को नोटिस देकर बुलाया जा रहा है और मामलों में सुलह के लिए प्रेरित किया जा रहा है. प्राधिकार के सचिव डीसी मिश्र इस कार्य में जुटे हुए हैं तथा हजारों नोटिस जारी किये गये हैं.

अक्तूबर माह में करीब दो हजार से भी अधिक मामलों में सुलह हो चुका है. राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन एक दर्जन से भी अधिक बेंच का गठन किया जायेगा, ताकि लोगों को सुलह करने में परेशानी नहीं हो. लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न जगहों पर बैनर-पोस्टर लगाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version