?????? ????? : 11 ????? ??? 117 ????
पीडीजे कोर्ट : 11 महीने में 117 अपीलविधि संवाददाता, देवघर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पीडीजे) की अदालत में जनवरी 2015 से लेकर नवंबर तक कुल 117 लोगों ने अपील दाखिल कर न्याय की गुहार लगायी है. देवघर न्याय मंडल के अधिनस्थ विभिन्न अदालतों में हुए फैसलों में दोषी करार दिये गये लोगों की ओर […]
पीडीजे कोर्ट : 11 महीने में 117 अपीलविधि संवाददाता, देवघर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पीडीजे) की अदालत में जनवरी 2015 से लेकर नवंबर तक कुल 117 लोगों ने अपील दाखिल कर न्याय की गुहार लगायी है. देवघर न्याय मंडल के अधिनस्थ विभिन्न अदालतों में हुए फैसलों में दोषी करार दिये गये लोगों की ओर से यह अपील दाखिल हुई है. विशेषकर मधुपुर अनुमंडल व देवघर अनुमंडल न्यायालय के परिसीमन में न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत द्वारा सुनाये गये जजमेंट को आवेदकों ने चुनौती दी है. पीडीजे की अदालत में दाखिल अपील को स्वीकृत कर लोअर कोर्ट से अभिलेख की मांग की गयी है. कई अपील में एलसीआर आने के बाद सुनवाई के लिए अलग-अलग तिथियां न्यायालय में निर्धारित की गयी हैं.