?? ????? ????? ?? ???? ????
एक वार्ड सदस्य का परचा रद्द मारगोमुंडा. पंचायत चुनाव में हुए नामांकन में स्क्रूटनी के प्रथम दिन वार्ड सदस्य अभ्यर्थी के 200 नामांकन परचा की जांच हुई. इसमें निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार ने महुआटांड़ पंचायत के वार्ड नंबर एक के अभ्यर्थी अफतरी खातून का परचा रद्द कर दिया. उन्होंने बताया कि वार्ड ओबीसी महिला के […]
एक वार्ड सदस्य का परचा रद्द मारगोमुंडा. पंचायत चुनाव में हुए नामांकन में स्क्रूटनी के प्रथम दिन वार्ड सदस्य अभ्यर्थी के 200 नामांकन परचा की जांच हुई. इसमें निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार ने महुआटांड़ पंचायत के वार्ड नंबर एक के अभ्यर्थी अफतरी खातून का परचा रद्द कर दिया. उन्होंने बताया कि वार्ड ओबीसी महिला के लिए आरक्षित है. अभ्यर्थी ने जाति प्रमाण पत्र नहीं दिया था. मुखिया के लिए निर्वाची पदाधिकरी राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने 47 अभ्यर्थियों का परचा जांच की. जांच में परचा सही पाया गया.