????? ?????? ?? ??? ????????? ?? ???????? ?? ????? ?????

प्रभात कैरियर काउंसेलिंग में एक्सपर्ट ने कहाबेहतर तैयारी के लिए एनसीइआरटी की पुस्तकों का अध्यन जरूरीफोटो : अमरनाथ में कैरियर काउंसेलिंग में एक्सपर्ट संवाददाता, देवघर प्रभात खबर कार्यालय में शनिवार को प्रभात कैरियर काउंसेलिंग में एजुकेशन जंक्शन के निदेशक व हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज के लेक्चरर अनंत राज जजवाड़े अतिथि के रुप में शामिल हुए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

प्रभात कैरियर काउंसेलिंग में एक्सपर्ट ने कहाबेहतर तैयारी के लिए एनसीइआरटी की पुस्तकों का अध्यन जरूरीफोटो : अमरनाथ में कैरियर काउंसेलिंग में एक्सपर्ट संवाददाता, देवघर प्रभात खबर कार्यालय में शनिवार को प्रभात कैरियर काउंसेलिंग में एजुकेशन जंक्शन के निदेशक व हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज के लेक्चरर अनंत राज जजवाड़े अतिथि के रुप में शामिल हुए. श्री जजवाड़े ने 11वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों को गणित व विज्ञान विषयों पर परीक्षा की तैयारी से संबंधित जानकारी दी. उन्हाेंने फोन पर भी कई छात्रों के सवालों के जवाब दिये. श्री जजवाड़े ने बताया कि 11वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों को गणित व विज्ञान विषयों पर परीक्षा की तैयारी के लिए एनसीइआरटी की पुस्तक का अध्ययन जरूरी है. सीबीएसइ के छात्रों को पिछले पांच वर्षों का प्रश्न पत्रों का हल भी करना चाहिए. परीक्षा की तैयारी के लिए छात्र को लगभग चार घंटे तक सेल्फ स्टडी करना आवश्यक है. गणित के छात्र रिलेशन फंक्शन, क्वाडरेटिक इक्वेशन, डिफरेंशियल इक्वेशन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. जबकि झारखंड बोर्ड के छात्रों के लिए एनसीइआरटी की पुस्तक का अध्ययन ही पर्याप्त है. श्री जजवाड़े ने विज्ञान के छात्रों के बारे में बताया कि फिजिक्स के छात्रों को ऑपटिक्स चैप्टर व केमिस्ट्री के छात्रों को ऑरगेनिक केमेस्ट्री पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है. सवाल : मैंने इंजीनियरिंग की तैयारी की है. 12वीं के छात्रों को टयूशन पढ़ाना चाहता हूं, क्या करें. बलराम कुमार तांती, अजबरायडीहजवाब : आपको मैथ से ग्रेजुएशन करना होगा. साथ ही बीएड करना अनिवार्य है. सवाल : प्लस टु सीबीएसइ का छात्र हूं. मैथ की तैयारी कैसें करें.मनीष बलियासे, बैजनाथपुर जवाब : आप मैथ की एनसीइआरटी किताब का अध्यन करें. पांच वर्ष पुराने प्रश्न पत्रों काे हल करें.सवाल : एमएसइ की पढ़ाई पूरी हो चुकी है. शिक्षक बनना चाहते हैं.राकेश कुमार, बरमसिया जवाब : आपको बीएड करना पड़ेगा. शिक्षक बनने के लिए बीएड अनिवार्य है. सवाल : दसवीं का छात्र हूं. मैथ की तैयारी कैसे करें. गौरव झा, बैद्यनाथ लेनजवाब : सीबीएसइ के छात्राें के लिए सीसी-टु में जो विषय है उसे बेतहर ढंग से पढ़ना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >