एजेंट ही कंपनी को बुलंदी तक ला सकते हैं : निदेशक

मधुपुर: बुधवार को नगर भवन सभागार में बेसिल इंटरनेशनल के तत्वावधान में क्षेत्रीय एजेंटों का सेमीनार आयोजित हुआ. सेमिनार में कंपनी के नये निदेशक अमर जायसवाल व अशफाक अहमद ने क्षेत्रीय एजेंटों को संबोधित करते हुए कहा कि छह नवंबर से इक्विटी फेयर के क्षेत्र में प्रवेश करने की बात कही. साथ ही प्रोडक्ट बेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2013 10:16 AM

मधुपुर: बुधवार को नगर भवन सभागार में बेसिल इंटरनेशनल के तत्वावधान में क्षेत्रीय एजेंटों का सेमीनार आयोजित हुआ. सेमिनार में कंपनी के नये निदेशक अमर जायसवाल व अशफाक अहमद ने क्षेत्रीय एजेंटों को संबोधित करते हुए कहा कि छह नवंबर से इक्विटी फेयर के क्षेत्र में प्रवेश करने की बात कही.

साथ ही प्रोडक्ट बेस कारोबार के बारे में जानकारी देते हुए कंपनी को नये उंचाईयों में ले जाने को लेकर उम्मीद व्यक्त किया.

उन्होंने बताया कि एजेंटों के भरोसे ही कोई भी कंपनी नयी बुलंदी को छू सकती है. मौके पर परवेज आलम, मुख्तार अंसारी, अयुब, सलमान हुसैन, मानव प्रियदर्शी समेत सैकडों कार्यकत्र्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version