?? ?????? ? ??? ????? ????? ?? ??????????? ?? ??????? ????
एक मुखिया व तीन वार्ड सदस्य के अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द फोटो : स्कूटनी के करते अधिकरी एवं मौजुद अभ्यर्थियों की भीडसारठ बाजार. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन समाप्त होने के बाद नामांकन पत्रें कि संवीक्षा के प्रथम दिन प्रखंड मुख्यालय में 14 पंचायतों के 137 मुखिया अभ्यर्थियों एवं 406 वार्ड सदस्य अभ्यर्थियों के नामांकन […]
एक मुखिया व तीन वार्ड सदस्य के अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द फोटो : स्कूटनी के करते अधिकरी एवं मौजुद अभ्यर्थियों की भीडसारठ बाजार. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन समाप्त होने के बाद नामांकन पत्रें कि संवीक्षा के प्रथम दिन प्रखंड मुख्यालय में 14 पंचायतों के 137 मुखिया अभ्यर्थियों एवं 406 वार्ड सदस्य अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र का जांच निर्वाची पदाधिकारियों ने की. निर्वाची पदाधिकारी राधेश्याम प्रसाद ने बताया कि आलुवारा पंचायत से मुखिया पद के अभ्यर्थी अशोक कुमार दास के नामांकन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र जमा नहीं रहने के कारण नामांकन रद्द कर दिया गया. निर्वाची पदाधिकारी प्रमोद कुमार दास ने बताया कि वार्ड सदस्य पद के लिए 14 पंचायतों के 406 अभ्यर्थीयों के नामांकन पत्रों की जांच के बाद तीन नामांकन रद्द किया गया है. बताया कि झिलुवा पंचायत के वार्ड संख्या एक महिला के लिए आरक्षित था, जिसमें जितेन्द्र कुमार सिन्हा व बहादुर कापरी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया था. झिलुवा पंचायत के ही वार्ड संख्या 11 अनुसूचित जनजाती अन्य के लिये आरक्षित था जिसमें निराशी देवी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया था लेकिन उनके द्वारा प्रस्तुत प्रमाण पत्र के अनुसार आवेदिका ओबीसी में आती है, जिस कारण उनका भी नामांकन रद्द कर दिया गया है. मौके पर अभ्यर्थी जयकुमार सिंह, पूनम देवी, बेबी देवी, अनुप्रिया देवी, रेणु देवी, मिथिलेश सिन्हा, सुफिया मिर्जा, इस्तियाक मिर्जा, साधना देवी, नरेश यादव, अजय कुतार तिवारी, देवकी देवी समेत दर्जनों अभ्यर्थी थे.