??? ????? ????????? ?? ????? ???

जिप सदस्य प्रत्याशी ने मांगा वोटप्रतिनिधि, जसीडीह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला परिषद सदस्य, भाग दो की प्रत्याशी उर्मिला देवी ने सर्मथकों के साथ शनिवार को कई गांवों का दौरा कर वोट मांगा. उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी सुबोध राय ने देते हुए बताया कि उर्मिला देवी ने गिधनी,कोठीया, गम्हरिया, बसमनडीह, देवपुर, शंकरी, बदनबेरा, जमुआ, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 11:01 PM

जिप सदस्य प्रत्याशी ने मांगा वोटप्रतिनिधि, जसीडीह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला परिषद सदस्य, भाग दो की प्रत्याशी उर्मिला देवी ने सर्मथकों के साथ शनिवार को कई गांवों का दौरा कर वोट मांगा. उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी सुबोध राय ने देते हुए बताया कि उर्मिला देवी ने गिधनी,कोठीया, गम्हरिया, बसमनडीह, देवपुर, शंकरी, बदनबेरा, जमुआ, सियाटाड आदि गांवों का चुनावी दौरा कर अपने पक्ष में वोट मांगा. इस क्रम में गोविंद दास, भुवदेव, पंचानंद, सुबोध राय, गोपाल, जगदीश प्रसाद राय, अवधेश राय आदि मौजूद थे.