??? :: ???? ???? ????? ????? ?? ???? ??????
ओके :: भव्य नायक उत्सव आयोजन का लिया निर्णयअग्रसेन भवन सभागार में हुई नायकधाम ट्रस्ट सदस्यों की बैठक मधुपुर : शहर के अग्रसेन भवन सभागार में बाबा नायकधाम ट्रस्ट के सदस्यों की बैठक कोलकाता से आये कमेटी के खीरू साव की अध्यक्षता में हुई. इसमें कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 25 नवंबर को करौं प्रखंड […]
ओके :: भव्य नायक उत्सव आयोजन का लिया निर्णयअग्रसेन भवन सभागार में हुई नायकधाम ट्रस्ट सदस्यों की बैठक मधुपुर : शहर के अग्रसेन भवन सभागार में बाबा नायकधाम ट्रस्ट के सदस्यों की बैठक कोलकाता से आये कमेटी के खीरू साव की अध्यक्षता में हुई. इसमें कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 25 नवंबर को करौं प्रखंड के गंजोबारी स्थित बाबा नायकधाम परिसर में भव्य नायक उत्सव आयोजन करने का निर्णय लिया गया. उत्सव के दौरान पूजा अर्चना, सांस्कृति कार्यक्रम, प्रसाद वितरण, विचार गोष्ठी का आयोजन आदि विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया. मौके पर ट्रस्ट के संस्थापक श्री साव ने कहा कि तैली साहु समाज का कुल देवता बाबा नायक के विकास के लिए वे लोग हमेशा तत्पर है. लेकिन कुछ लोग अनावश्यक रूप से विवाद पैदा कर इसमें विघ्न डालने का काम कर रहे है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को कार्यक्रम के दौरान पुरी सुरक्षा मुहैया कराना चाहिए. ताकि असमाजिकतत्व किसी प्रकार की घटना को अंजाम न दे सके. मौके पर हरदेव मंडल, रामलखन गुप्ता, चंद्रकिशोर शर्मा, ज्ञान प्रसाद, राजीव रंजन, नारायण मंडल, सुबोध कुमार आदि मौजूद थे.