??????? ???? ?? ??? ?? ?????

स्थापना दिवस पर खेल का आयोजनफोटो सुभाष के फोल्डर में संवाददाता, देवघरझारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल, कूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड के तत्वावधान में जिला खेल प्राधिकरण के सौजन्य से वॉलीबॉल, बैडमिंटन आदि खेलों का आयोजन किया गया. इसमें वॉलीबॉल में जसीडीह का मुकाबला देवघर से हुआ. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 11:18 PM

स्थापना दिवस पर खेल का आयोजनफोटो सुभाष के फोल्डर में संवाददाता, देवघरझारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल, कूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड के तत्वावधान में जिला खेल प्राधिकरण के सौजन्य से वॉलीबॉल, बैडमिंटन आदि खेलों का आयोजन किया गया. इसमें वॉलीबॉल में जसीडीह का मुकाबला देवघर से हुआ. इसमें जसीडीह ने देवघर को 25-18, 25-21, 25-22 से पराजित कर दिया. पीकल बॉल में सोनू-निशांत की जोड़ी ने जीत दर्ज की. विजयी टीम को रविवार को सम्मानित किया जायेगा. इससे पहले खेल की शुरुआत खिलाड़ियों से युधिष्ठिर प्रसाद राय, आरके जवाहर, राम प्रवेश सिंह, रतन कुमार आदि ने हाथ मिला कर की गयी. इसे सफल बनाने में धर्मेंद्र देव, अशोक कुमार, आलोक कुमार, अंकेश कुमार, शिबू सिंह, एसडी मिश्रा आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version