???? ?????? ???????? ??? ????? ??? ?? ?????

अखंड हरिनाम संकीर्तन में भागवत कथा का आयोजनफोटो सुभाष के फोल्डर में -चल रहा है अखंड हरि नाम कीर्तन -उमड़ रही है भक्तों की भीड़-देर रात्रि तक जारी है श्रद्धालुओं का आना-जानासंवाददाता, देवघरश्री बैद्यनाथ पंडा कीर्तन मंडली के तत्वावधान में 28 अक्तूबर से आयोजित मासव्यापी अखंड हरिनाम संकीर्तन में शनिवार को भक्तों की भीड़ लगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 11:18 PM

अखंड हरिनाम संकीर्तन में भागवत कथा का आयोजनफोटो सुभाष के फोल्डर में -चल रहा है अखंड हरि नाम कीर्तन -उमड़ रही है भक्तों की भीड़-देर रात्रि तक जारी है श्रद्धालुओं का आना-जानासंवाददाता, देवघरश्री बैद्यनाथ पंडा कीर्तन मंडली के तत्वावधान में 28 अक्तूबर से आयोजित मासव्यापी अखंड हरिनाम संकीर्तन में शनिवार को भक्तों की भीड़ लगी रही. इस अवसर पर हरे राम, हरे कृष्ण से पूरा शहर गूंज रहा है. इसमें देश के कई प्रांतों के भक्त पहुंच रहे हैं. शनिवार से भागवत कथा का शुभारंभ किया गया. यह 20 तक चलेगा. इसमें राजस्थान के प्रसिद्ध कथावाचक संजय व्यास व विकास व्यास प्रवचन देंगे. मंडली के महामंत्री सुशील चरण मिश्र ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में आकर महायज्ञ का आनंद उठाने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version