आज से उपभोक्ताओं को मिलेगा एलइडी बल्ब

देवघर : राज्य विद्युत नियामक आयोग की मंजूरी के बाद झारखंड राज्य ऊर्जा वितरण निगम के सहयोग से भारत सरकार का उपक्रम इइएसएल की डीइएलपी (डोमेस्टिक एफिशिएंट लाइटिंग प्रोग्राम) ने एलइडी बल्ब वितरण की घोषणा की है. देवघर में योजना की शुरूआत रविवार से हाेगी. एजेंसी के सीनियर इंजीनियर विकास कुमार ने बताया कि झारखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 8:05 AM
देवघर : राज्य विद्युत नियामक आयोग की मंजूरी के बाद झारखंड राज्य ऊर्जा वितरण निगम के सहयोग से भारत सरकार का उपक्रम इइएसएल की डीइएलपी (डोमेस्टिक एफिशिएंट लाइटिंग प्रोग्राम) ने एलइडी बल्ब वितरण की घोषणा की है. देवघर में योजना की शुरूआत रविवार से हाेगी.
एजेंसी के सीनियर इंजीनियर विकास कुमार ने बताया कि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास पंद्रह नवंबर को रांची में औपचारिक रूप से योजना की शुरूआत करेंगे. साथ ही साथ देवघर में भी इलइडी बल्ब वितरण का कार्य आरंभ होगा. प्रथम चरण में मार्च 2016 तक देवघर के 24 हजार 54 एवं मधुपुर के 6 हजार 621 उपभोक्ताओं को एलइडी बल्ब उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित है.
प्रथम चरण में शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मिलेगा बल्ब
ऊर्जा की खपत को कम करने के लिए प्रथम चरण में शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को नौ वाट का एलइडी बल्ब मुहैया कराया जायेगा. एक उपभोक्ता को अधिकतम दस एलइडी बल्ब दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version