Advertisement
मनायी गयी आचार्य देव की 83वीं जयंती
देवघर : सतसंग नगर में श्रीश्री आचार्य देव की जन्म तिथि हर्ष व उल्लास के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर अनुयायियों की भीड़ उमड़ पड़ी. सतसंग नगर में मेला-सा दृश्य देखने को मिला. पूरा नगर अनुयायियों से पट गया. कार्यक्रम की शुरुआत ब्रह्म मुहूर्त में श्रीश्री आचार्य देव की 83वीं जन्म तिथि लग्न की […]
देवघर : सतसंग नगर में श्रीश्री आचार्य देव की जन्म तिथि हर्ष व उल्लास के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर अनुयायियों की भीड़ उमड़ पड़ी. सतसंग नगर में मेला-सा दृश्य देखने को मिला. पूरा नगर अनुयायियों से पट गया. कार्यक्रम की शुरुआत ब्रह्म मुहूर्त में श्रीश्री आचार्य देव की 83वीं जन्म तिथि लग्न की घोषणा से हुयी. इसे ठाकुरबाड़ी में श्रीश्री आचार्य देव की उपस्थिति में गुरु भाइयों ने सामूहिक रूप से की. पूरा सतसंग नगर वंदे पुरुषोत्तमम से गूंज उठा.
इसके बाद नहवत की गयी. सुबह 5:41 में ठाकुरबाड़ी में सामूहिक प्रार्थना हुई. इसके उपरांत ठाकुर जी की आशीर्वाणी का पाठ हुआ. सुबह 7:30 बजे संगीतांजलि, प्रणाम, श्रीश्री ठाकुर जी के अमिय ग्रंथादि पाठ किया गया. श्रीश्री आचार्य देव दादा के सान्निध्य में समवेत नामजप, श्रीश्री गुरुग्रंथ साहिब जी एवं परमप्रेममय श्रीश्री ठाकुर के अमियग्रंथादि पाठ किया गया़ सुबह 10:30 बजे ठाकुर बंगला में श्रीश्री ठाकुर एवं श्रीश्री बड़ी मां की पूजा एवं भोग निवेदन किया गया़ इस बार आनंद बाजार में सेवा का मौका कोलकाता के बंधुओं को मिला. अनुयायियों को प्रसाद खिलाया गया़ संध्या 5:15 सामूहिक प्रार्थना, नामजप, अमिय ग्रंथादि पाठ का आयोजन किया गया. रात्रि 8:00 बजे श्रीश्री ठाकुर जी एवं बड़ी मां का भोग निवेदन किया गया.
देश के कई प्रांतों से पहुंचे अनुयायी
सतसंग में देश के बंगाल, बिहार, झारखंड, ओड़िसा, असम, मणिपुर, त्रिपुरा, दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल, कर्नाटक, जम्मू एंड कश्मीर, पंजाब, हरियाणा आदि प्रांतों से बड़ी संख्या में अनुयायी सतसंग आश्रम पहुंचे़
इसे सफल बनाने में श्रीश्री आचार्य देव, बबाय दा, सीपाय दा, बिंकी दा, आलोक दा, सचिव कार्तिक चंद्र सरकार, समीर बनर्जी, शांतिकर, समीर पर्वत, ब्रजो साहो, दीपानंद प्रसाद, शिवानंद उर्फ राजू दा आदि ने महती भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement