???? ???? ??? ?? ??? ?? ??
मंडल कारा में हो रहा है छठदेवघर. मंडल कारा में महिला बंदियों द्वारा छठ पर्व का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान कारा के अंदर छठव्रती बंदियों ने कद्दू -भात खाया व अन्य बंदियों के बीच प्रसाद वितरण किया. सोमवार को कारा के अंदर खरना होगा और मंगलवार व बुधवार को संध्याकालीन-प्रात:कालीन अर्घ्य भी […]
मंडल कारा में हो रहा है छठदेवघर. मंडल कारा में महिला बंदियों द्वारा छठ पर्व का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान कारा के अंदर छठव्रती बंदियों ने कद्दू -भात खाया व अन्य बंदियों के बीच प्रसाद वितरण किया. सोमवार को कारा के अंदर खरना होगा और मंगलवार व बुधवार को संध्याकालीन-प्रात:कालीन अर्घ्य भी भगवान भास्कर को प्रदान किया जायेगा. इस दौरान कारा प्रशासन द्वारा व्रतियों को जेल मैन्यूअल के तहत सारी सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. अर्घ्य के लिये कारा के अंदर परिसर में गड्ढ़ा खोद कर पानी भी भरवाया जायेगा.