???????? ?? ???????? ??

स्मारिका का लोकार्पण आजदेवघर. शिवगंगा छठ पूजा सेवा समिति द्वारा प्रकाशित स्मारिका छठ वंदना का लोकार्पण मंगलवार को शिवगंटा तट स्थित कार्यालय होटल राज में किया जायेगा. इस अवसर पर कई गणमान्य लोग शिरकत करेंगे. जानकारी समिति के अध्यक्ष ने दी है.नंदन पहाड़ लेक में छठ पूजा की तैयार पूरीदेवघर. लोक आस्था का पर्व छठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 7:43 PM

स्मारिका का लोकार्पण आजदेवघर. शिवगंगा छठ पूजा सेवा समिति द्वारा प्रकाशित स्मारिका छठ वंदना का लोकार्पण मंगलवार को शिवगंटा तट स्थित कार्यालय होटल राज में किया जायेगा. इस अवसर पर कई गणमान्य लोग शिरकत करेंगे. जानकारी समिति के अध्यक्ष ने दी है.नंदन पहाड़ लेक में छठ पूजा की तैयार पूरीदेवघर. लोक आस्था का पर्व छठ नंदन पहाड़ लेक में धूमधाम से मनाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. घाट पर प्रकाश की व्यवस्था कर दी गयी है. मंगलवार को हजारों की संख्या में व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देंगे. आकर्षक प्रतिमा की स्थापना की गयी है.

Next Article

Exit mobile version