????????? ????? ?? ?? ???? ????

सकारात्मक विचार से कम करें तनावआईओसीएल जसीडी में आयोजित हुआ मेडिटेशन कार्यक्रममन पर काबू पाकर तनाव से बचने की दी गई सलाहविधि संवाददाता, देवघरजितनी भी समस्या है, उनका जड़ नकारात्मक सोच है. इसी से जीवन में तनाव बढ़ता है. तनाव से निजात पाने के लिए सकारात्मक विचार रखें. ये बातें प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 8:14 PM

सकारात्मक विचार से कम करें तनावआईओसीएल जसीडी में आयोजित हुआ मेडिटेशन कार्यक्रममन पर काबू पाकर तनाव से बचने की दी गई सलाहविधि संवाददाता, देवघरजितनी भी समस्या है, उनका जड़ नकारात्मक सोच है. इसी से जीवन में तनाव बढ़ता है. तनाव से निजात पाने के लिए सकारात्मक विचार रखें. ये बातें प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू से आये ब्रह्माकुमार भगवान भाई ने मेडिटेशन कार्यक्रम में कही. कार्यक्रम जसीडीह में इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड हो रहा था. स्थानीय सेवा केंद्र की बीके निर्मा बहन ने कहा राजयोग के निरंतर अभ्यास और सकारात्मक ज्ञान द्वारा मन पर काबू पाकर तनाव से बच सकते हैं. चीफ टर्मिनल मैनेजर सुशील यादव ने कहा कि हमेश सदगुणों को देखें. इस अवसर पर आइओसी के अधिकारी ,सुरक्षाकर्मी व बीके सत्यनारायण, बीके शिल्पी,बीके आशीष, बीके शैलेष, बीके सुनील आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version