????? ???-????? ???????? ?? ?????
मार्केटिंग बोर्ड की सचिव ने किया बाजार समिति का किया निरीक्षण, दिया निर्देश बनेगी आलू-प्याज विक्रेता की समिति फोटो अजय में संवाददाता, देवघर झारखंड राज्य मार्केटिंग बोर्ड की सचिव अनिता सहाय सोमवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति के कार्यालय पहुंची. जहां उन्होंने परिसर का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने समिति के पणन सचिव व सदस्यों […]
मार्केटिंग बोर्ड की सचिव ने किया बाजार समिति का किया निरीक्षण, दिया निर्देश बनेगी आलू-प्याज विक्रेता की समिति फोटो अजय में संवाददाता, देवघर झारखंड राज्य मार्केटिंग बोर्ड की सचिव अनिता सहाय सोमवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति के कार्यालय पहुंची. जहां उन्होंने परिसर का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने समिति के पणन सचिव व सदस्यों के साथ कार्यालय में बैठक कर साफ-सफाई के मामले में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. सचिव श्रीमती सहाय ने कहा कि सफाई के लिए लोगों में जागरुकता बढ़ाने की आवश्यकता है. इसके लिए जल्द ही छठ पर्व के समापन के पश्चात बाजार समिति में सफाई अभियान चलाया जायेगा. इसके बाद फल विक्रेताअों के अलावा आलू व प्याज विक्रेताअों की अलग-अलग समिति गठित की जायेगी. प्रत्येक समिति में पांच से 10 लोगों को रखा जायेगा. जो पूरे अभियान को सही ढंग से संचालित करेंगे. समिति के परिसर में अपना व्यवसाय संचालित करने वाले जो भी व्यवसायी इस अभियान में निर्धारित नियमों का उल्लंघन करेंगे उनसे पेनाल्टी वसूली जायेगी. इसके लिए लोगों में जागरूकता के साथ बदलाव की आवश्यकता है. मौके पर पणन सचिव ब्रज किशोर पाठक, बाजार समिति के सदस्य सुरेंद्र कुमार सिंह सहित कार्यालय कर्मी मौजूद थे.