????? ??????? ?? ???? ?? ????????? ?? ????? ????

मुख्य प्रबंधक के आवास पर अपराधियों ने बाेला धावातसवीर है सोहन के फोल्डर में री-नेमआवास के मुख्य ग्रिल का रात दो बजे ताला तोड़ रहे थे अपराधीआवाज सुन एक आदमी के जगने के बाद भागे अपराधीजसीडीह थाना प्रभारी ने पहुंचकर की मामले की छानबीनप्रतिनिधि, जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत देवघर-जसीडीह मुख्य मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 9:01 PM

मुख्य प्रबंधक के आवास पर अपराधियों ने बाेला धावातसवीर है सोहन के फोल्डर में री-नेमआवास के मुख्य ग्रिल का रात दो बजे ताला तोड़ रहे थे अपराधीआवाज सुन एक आदमी के जगने के बाद भागे अपराधीजसीडीह थाना प्रभारी ने पहुंचकर की मामले की छानबीनप्रतिनिधि, जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत देवघर-जसीडीह मुख्य मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ के समीप फुलवती कुंज में रह रहे आइओसी टर्मिनल जसीडीह के मुख्य प्रबंधक सुशील यादव के आवास पर बीती रात अपराधियों ने धावा बोला दिया. लेकिन लोगों के जग जाने के बाद अपराधियों के मंसूबे पर पानी फिर गया है. अपराधी घटना को अंजाम नहीं दे सके. सूचना पाकर जसीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह दल-बल फुलवती कुंज पहुंच मामले की छान-बीन की. मुख्य प्रबंधक ने बताया कि रविवार की रात खाना खाकर सो गये. करीब दो बजे अपराधियों ने मुख्य ग्रील का ताला तोड़ना शुरू किया. ग्रील की आवाज सुनकर मेरा आदमी जग गया तो अपराधी भाग गए. उसने तीन अपराधियों को ग्रील एवं ताला तोड़ते हुए देखा. जबकि पड़ोसी ने करीब पंद्रह से बीस की संख्या में अपराधियों को भागते हुए देखा. थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की छान-बीन कर अपराधियों पर शिकंजा कसने की कार्रवाई की जायेगी.