???? ?? ?? ?? ???? ?? ????? ?? ???? ??? ?????
किसी को घर तो किसी को संतान की पूरी हुई मुरादछठ मईया तेरी महिमा अपरंपारफोटो अजय में संवाददाता, देवघर लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के लिए उत्तर भारत के लाखों लोगों की तरह देवघरवासियों की भी गहरी आस्था है. यही वजह है कि दिन-प्रतिदिन यहां भी छठ मईया के भक्तों की संख्या बढ़ती जा […]
किसी को घर तो किसी को संतान की पूरी हुई मुरादछठ मईया तेरी महिमा अपरंपारफोटो अजय में संवाददाता, देवघर लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के लिए उत्तर भारत के लाखों लोगों की तरह देवघरवासियों की भी गहरी आस्था है. यही वजह है कि दिन-प्रतिदिन यहां भी छठ मईया के भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है. छठ मईया की महिमा से भक्तों की मुरादें पूरी होती है. यही वजह है कि हर साल छठ घाटों पर आस्था लिये भक्त जमे रहते हैं. देवघर में ऐसे ही कुछ भक्त हैं जिन्होंने छठी मईया से प्राप्त आशीर्वाद के विषय में प्रभात खबर से बातें साझा की. ब्रह्मषि कॉलोनी निवासी रामदुलारी देवी ने बताया कि 10 साल पहले उनके परिवार के सिर पर छत नसीब नहीं था. छठ मईया की कामना कर डाला चढ़ाना शुरू किये. घर के सभी सदस्यों ने सहयोग किया. घर के साथ-साथ छत भी बना. कोरियासा बासमता निवासी पिंकी देवी ने बताया कि पांच साल पहले बेटा नहीं होने का मन में मलाल था. मगर मईया की बच्चे का सकुशल जन्म हुआ. उसके बाद पांच साल से छठ मईया को डाला चढ़ाकर पूजा कर रही हूं.