?????? ????? : ?????? ??? ??? ?? ??? ?????
पंचायत चुनाव : गांवों में खूब हो रहा रतजगासंवाददाता, देवघरपंचायत चुनाव की सरगरमी तेज हो गई है. पंचायत की सरकार का फैसला गांव के लोगों को करना है. पांच वर्षों बाद अचानक मतदाता प्रत्याशियों के लिए प्रिय हो गये हैं. रात-दिन गांवों में चौपाल लग रहा है. लोग देर रात तक बैठक कर वोट की […]
पंचायत चुनाव : गांवों में खूब हो रहा रतजगासंवाददाता, देवघरपंचायत चुनाव की सरगरमी तेज हो गई है. पंचायत की सरकार का फैसला गांव के लोगों को करना है. पांच वर्षों बाद अचानक मतदाता प्रत्याशियों के लिए प्रिय हो गये हैं. रात-दिन गांवों में चौपाल लग रहा है. लोग देर रात तक बैठक कर वोट की रणनीति बना रहे हैं. कई जगह तो चौपाल में प्रत्याशियों से गांवों के विकास के वायदे करवाये जा रहे हैं. उस आधार पर वोट का तोल-मोल भी चल रहा है. आचार संहिता को देखते हुए वोटराें को अपने पक्ष में करने के लिए तरह-तरह के उत्सव का रंग दिया जा रहा है. उत्सव में पाठा व खस्सी का रोज भोज चल रहा है. तालाबों में जाल फेंके जा रहे हैं. पंचायतों में मुखिया से लेकर जिला परिषद सदस्य जनसम्पर्क अभियान तेज कर दिया है. इस रैलियों के बहाने भी खान-पान के साथ-साथ तेल-पानी की व्यवस्था की जा रही है. कई जगह तो प्रत्याशियों का दौरा ही रात में शुरु हो रहा है. धनकटनी व रबी फसल की खेती के कारण सुबह से किसान खेतों की ओर कूच कर जाते हैं.
