????? ???? ?? ??? ???? ???? ?? ???? ???
शहादत दिवस पर उदा देवी पासी को किया नमनफोटो है सुभाष की —-विधि संवाददाता, देवघरअमर शहीद उदा देवी पासी का शहादत दिवस नगर थाना क्षेत्र के सलौनाटांड़ में अखिल भारतीय पासी समाज देवघर शाखा के बैनर तले मनाया गया. इस दौरान लोगों ने वीरांगना उदा देवी पासी की तसवीर माल्यार्पण कर नमन किया. समारोह में […]
शहादत दिवस पर उदा देवी पासी को किया नमनफोटो है सुभाष की —-विधि संवाददाता, देवघरअमर शहीद उदा देवी पासी का शहादत दिवस नगर थाना क्षेत्र के सलौनाटांड़ में अखिल भारतीय पासी समाज देवघर शाखा के बैनर तले मनाया गया. इस दौरान लोगों ने वीरांगना उदा देवी पासी की तसवीर माल्यार्पण कर नमन किया. समारोह में सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद थे. वीरांगना ने 1857 के गदर में 36 अंगरेजों को मौत की घाट उतार दिया था. मौके पर अध्यक्षता करते रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर दिलीप कुमार महथा ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि सिदो हेम्ब्रम, शुकर पासी, विशिष्ट अतिथि देवदत रेणु, केएन दास, कुलदीप रविदास, टिकेती दास, शंकर दास, वसंत आनंद, जयनारायण दास, रंजन महथा, उमेश बौद्ध, बुद्धन बौद्ध, दशरथ दास, बालकृष्ष्ण पंडित, नागेंद्र रजक, धनेश्वर चौधरी, श्रीराम दास, सुनील महथा आदि ने उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.