???-????? ?? ????? ???? ???????: ??????????

वेद-पुराण से सीखें आचार व्यवहार: शंकराचार्यफोटो संजीव में री नेम हैप्रतिनिधि,देवघर. श्री काशी सुमेरु पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि वेदों व पुराणों में हमारे दिनचर्या के बारे में बहुत सारी ऐसी बातें बताई गई हैं,जिनके द्वारा हम स्वस्थ व स्वच्छ रह सकते हैं. मनु स्मृति में धर्म के बारे में चार लक्ष्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 7:14 PM

वेद-पुराण से सीखें आचार व्यवहार: शंकराचार्यफोटो संजीव में री नेम हैप्रतिनिधि,देवघर. श्री काशी सुमेरु पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि वेदों व पुराणों में हमारे दिनचर्या के बारे में बहुत सारी ऐसी बातें बताई गई हैं,जिनके द्वारा हम स्वस्थ व स्वच्छ रह सकते हैं. मनु स्मृति में धर्म के बारे में चार लक्ष्ण बताए गये हैं. जिसमें श्रुति, स्मृत,सदाचार स्वामित्व शामिल है़ उक्त बातें मंदिर परिसर में बैद्यनाथ पंडा कीर्तन मंडली द्वारा आयोजित मास व्यापी हरिनाम संकीर्तन की संध्या पर प्रवचन में उन्होंने कहीं. शंकराचार्य ने कहा कि ‘श्रुति: स्मृति: सदाचार: स्वस्य च प्रियमात्मन: एतत चतुर्विधं प्राहु:साक्षद् धर्मस्य लक्षणम्’ इन चारों में विशेष रूप से सदाचार का विशेष स्थान है. उन्होंने अंत में कहा कि जो मनुष्य धर्म का आचारण नहीं करते वो पशु के समान है़ं इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रोतओं ने प्रवचन का लाभ उठाया़

Next Article

Exit mobile version