???? ????? ??? ?? ??????????? ?? ????, ??? ??????? ????

बाबा मंदिर में छठ व्रतधािरयों की भीड़, हुई कार्तिक पूजाफोटो संजीव में री नेम है़- प्रतिनिधिदेवघर. बाबा मंदिर परिसर स्थित दुर्गा मंडप में मंदिर इस्टेट की ओर से कार्तिक मास षष्ठी तिथि के अवसर पर भगवान कार्तिक की मूर्ति की स्थापना कर विशेष पूजा का आयोजन किया गया़ मंदिर इस्टेट पुरोहित आचार्य के तौर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 7:14 PM

बाबा मंदिर में छठ व्रतधािरयों की भीड़, हुई कार्तिक पूजाफोटो संजीव में री नेम है़- प्रतिनिधिदेवघर. बाबा मंदिर परिसर स्थित दुर्गा मंडप में मंदिर इस्टेट की ओर से कार्तिक मास षष्ठी तिथि के अवसर पर भगवान कार्तिक की मूर्ति की स्थापना कर विशेष पूजा का आयोजन किया गया़ मंदिर इस्टेट पुरोहित आचार्य के तौर पर पंडित माया शंकर शास्त्री पुजारी गोपाल पंडित व सहयोगी के तौर पर उपचारक भक्ति नाथ फलहारी ने रात करीब नौ बजे से पूजा प्रारंभ की,जो की आठ प्रहर तक चलने के उपरांत सप्तमी को हवन के पश्चात पूजा संपन्न हुआ़ वहीं प्रात: अर्घ के उपारं छाठ संपनन होने के साथ ही बाबा मंदिर में स्थित सूर्य नारायण मंदरि में दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. अहले सुबह अर्घ संपन्न हाने के साथ ही छठ व्रतधािरयों से पूरा मंदिर परिसर भरा रहा़ पूजा को सफल बनाने के लिए मंदिर कर्मचारी नंदलाल झा, चंदन राउत, संताेष पंडित, आदित्य फलहारी,रमेश मिश्र सहित दर्जनों लोग लगे रहे़

Next Article

Exit mobile version