??????: ??? ?????? ?? ??????? ??????

सारवां: नेम निष्ठा का महापर्व संपन्नफोटो मेल से सारवां. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न नदियों, तालाबों व जोरिया में श्रद्धालुओं द्वारा भगवान सूर्य को नेम-निष्ठा के साथ दूध व जल का अर्घ्य दिया. श्रद्धालुओं ने अपने परिवार की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना सूर्य से की. इस अवसर पर विशनपुर कदय नदी, भंडारो अजय नदी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 7:14 PM

सारवां: नेम निष्ठा का महापर्व संपन्नफोटो मेल से सारवां. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न नदियों, तालाबों व जोरिया में श्रद्धालुओं द्वारा भगवान सूर्य को नेम-निष्ठा के साथ दूध व जल का अर्घ्य दिया. श्रद्धालुओं ने अपने परिवार की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना सूर्य से की. इस अवसर पर विशनपुर कदय नदी, भंडारो अजय नदी, महतोडीह,नारंगी, नावाडीह, भजलपुर लोहारडीह, जियाखाड़ा, खरना जोरिया, लस्करडीह, लखोरिया, भुरकुंडा समेत अन्य घाटों में अहले सुबह से बाजे-गाजे के साथ श्रद्धालु घाट पर पहुंचे. उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने महिलाओं को सिंदूर लगाया . इसके बाद घाट पर ही श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरित किया गया.

Next Article

Exit mobile version