?????? ??????? ????? ?? ??????? ??? ?? ??? ? ???

आकर्षक विद्युत सज्जा से जगमगाता रहा छठ घाट व शहरफोटो संख्या-12,13,14 में कोई भीमधुपुर. छठ पर्व को लेकर झील तालाब छठ पूजा सेवा समिति द्वारा तालाब के निकट भगवान सूर्य का मूर्ति स्थापित किया गया था. पुरोहितों द्वारा दोनों ही दिन भगवान सूर्य की प्रतिमा का विधि विधान पूर्वक पूजन किया गया. इसके अलावे समिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 7:29 PM

आकर्षक विद्युत सज्जा से जगमगाता रहा छठ घाट व शहरफोटो संख्या-12,13,14 में कोई भीमधुपुर. छठ पर्व को लेकर झील तालाब छठ पूजा सेवा समिति द्वारा तालाब के निकट भगवान सूर्य का मूर्ति स्थापित किया गया था. पुरोहितों द्वारा दोनों ही दिन भगवान सूर्य की प्रतिमा का विधि विधान पूर्वक पूजन किया गया. इसके अलावे समिति के तत्वावधान में श्रद्धालुओं के बीच छठ घाट पर प्रसाद बंटा. समिति द्वारा पंच मंदिर रोड, भगत सिंह चौक, रामयश रोड, योगेश बाबु लेन में लाईट व आकर्षक झालर लगाया गया. इस अवसर पर पूजा समिति के संयोजक कन्हैया लाल कन्नू, अमर डालमियां, दीपु डालमियां, श्रवण मोदी, निरंजन राय आदि व्यवस्था में लगे हुए थे. पूजा को लेकर विभिन्न पूजा समितियों द्वारा भी शहर शहर के गांधी चौक, डालमियांकूप, अब्दुल अजीज रोड आदि जगहों में आकर्षक ढंग से विद्युत सज्जा, झालर व गेट को लाईट से सजाया गया. पर्व में विभिन्न मोहल्लों में सड़कों पर रंगोली व दीपक जलाया. पर्व को लेकर शहर समेत ग्रामीण इलाको में भक्तिमय माहौल था. छठ के गीतों से शहर की गलियों व मुहल्लों में वातावरण भक्तिमय बना हुआ था.

Next Article

Exit mobile version