????? ??? ?????? ?? ??????? ??????
आगलगी में हजारों की संपत्ति स्वाहा फोटो 18 चितरा 03 जले सामान के साथ पीडि़त परिजनप्रतिनिधि, चितरा थाना क्षेत्र के खैरबनी ग्राम निवासी वरूण राय के घर में मंगलवार रात्रि आगलगी से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. गृहस्वामी वरुण ने बताया कि घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था. घर आने पर […]
आगलगी में हजारों की संपत्ति स्वाहा फोटो 18 चितरा 03 जले सामान के साथ पीडि़त परिजनप्रतिनिधि, चितरा थाना क्षेत्र के खैरबनी ग्राम निवासी वरूण राय के घर में मंगलवार रात्रि आगलगी से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. गृहस्वामी वरुण ने बताया कि घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था. घर आने पर देखा कि गांव के ग्रामीण आग बुझाने में लगे थे. उन्होंने कहा कि बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण घर के साथ–साथ घर में रखे कपड़ा, बरतन, चावल, धान व बच्चों का कॉपी किताब आदि जलकर राख हो गया. जिससे ना ही कपड़ा बचा ना ही राशन. आग से ब्रीफकेस में रखा ढाई हजार नगद जलकर राख हो गया. पीड़ित ने प्रशासन से राहत दिलाने की मांग की.