???? ???????? ?? ????? ??:????? ???? ?????

सेवा समितियों ने लगाया नि:शुल्क सेवा शिविरफोटो दिनकर के फोल्डर में शिवगंगा सेवा, पंडा धर्मरक्षिणी, बिब बाजार, आरती घाट आदि नाम से रिनेम हैसंवाददाता, देवघरशिवगंगा तट पर छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इसमें बड़ी संख्या में छठव्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. छठ पूजा सेवा समिति शिवगंगा, पंडा धर्मरक्षिणी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 8:49 PM

सेवा समितियों ने लगाया नि:शुल्क सेवा शिविरफोटो दिनकर के फोल्डर में शिवगंगा सेवा, पंडा धर्मरक्षिणी, बिब बाजार, आरती घाट आदि नाम से रिनेम हैसंवाददाता, देवघरशिवगंगा तट पर छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इसमें बड़ी संख्या में छठव्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. छठ पूजा सेवा समिति शिवगंगा, पंडा धर्मरक्षिणी सभा, बिग बाजार, शिवगंगा आरती घाट समिति, आनंद इंडस्ट्रीज सहित कई लोगों ने निजी तौर पर सेवा शिविर लगाये. जिन्होंने निस्वार्थ भाव से छठव्रतियों की सेवा की. समिति के संगठनों की ओर से नि:शुल्क दूध, घी, दीप, आदि पूजा सामग्री वितरित की गयी. छठ पूजा सेवा समिति शिवगंगा की ओर से शिवगंगा तालाब के चारों ओर 12 से अधिक सेवा शिविर लगाये गये. इनमें 70 से अधिक कार्यकर्ता लगे रहे. पंडा धर्मरक्षिणी सभा की ओर से शिवगंगा के पश्चिमी तट पर एक सेवा शिविर लगाया गया. इसमें उपाध्यक्ष अरुण कुमार झा की उपस्थिति में तीन कर्मी छठव्रतियों की सेवा में लगाये गये थे.बिग बाजार की ओर से भी सेवा शिविर लगाया गया था. इसमें एक अधिकारी रैंक के अलावा पांच कर्मी लगे रहे. आनंद इंडस्ट्रीज की ओर से शिवगंगा के पश्चिमी छोर पर सेवा शिविर लगाया गया. इसमें स्वच्छ पानी दिया गया. इसमें लव, कुश सहित चार चार लोग लगे रहे.शिवगंगा आरती घाट समिति की ओर से सेवा शिविर लगायी गयी. इसमें आधा दर्जन से अधिक सदस्य लगे रहे. समिति की ओर से श्रद्धालुओं को पूजा सामग्री नि:शुल्क वितरित की गयी.

Next Article

Exit mobile version