????? ????????? ?? ?? ?? ????? ?? ???? ???? ??????????? ?? ????
पुलिस पदाधिकारी के घर से लाखों की नकदी समेत स्वर्णाभूषण की चोरीघर का दरवाजा तोड़ चोरों ने किये हाथ साफफोटो सुभाष में – पैतृक गांव गये थे पुलिस पदाधिकारी, – पुलिस इंसपेक्टर अजय कुमार कर्ण संवाददाता, देवघर बीती रात नगर थाना क्षेत्र के तिवारी चौक के समीप अज्ञात चोरों ने एक पुलिस पदाधिकारी के घर […]
पुलिस पदाधिकारी के घर से लाखों की नकदी समेत स्वर्णाभूषण की चोरीघर का दरवाजा तोड़ चोरों ने किये हाथ साफफोटो सुभाष में – पैतृक गांव गये थे पुलिस पदाधिकारी, – पुलिस इंसपेक्टर अजय कुमार कर्ण संवाददाता, देवघर बीती रात नगर थाना क्षेत्र के तिवारी चौक के समीप अज्ञात चोरों ने एक पुलिस पदाधिकारी के घर में लाखों की चोरी कर ली. दरवाजे का ताला तोड़ चोर अंदर घुसे व आलमारी का लॉक तोड़ कर 50 हजार नकदी समेत लगभग 10 से 12 लाख रुपये के जेवरात उड़ा दिये. घटना के संबंध में बुधवार को विशेष शाखा में पदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार कर्ण ने थाना में लिखित शिकायत दी है. शिकायत में अजय ने बताया कि वह पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सपरिवार पैतृक घर (नौगछिया स्थित पंचगछिया) गये हुए थे. इस बीच मंगलवार की रात पहरेदारी करने वाले बहादुर की नजर घर के दरवाजे पर लटके हुए टूटे ताले पर पड़ी. बहादुर ने मुहल्ले वासियों को रात में ही उठा कर घटना की जानकारी दी. लोगों ने गृहस्वामी अजय कर्ण के साला आलोक मल्लिक को फोन कर घटना की जानकारी देकर बुलवाया. सूचना पाकर थाना प्रभारी एसके महतो सदल-बल घटनास्थल पहुंचे व मामले की पड़ताल की. उधर सूचना पाकर बुधवार को पुलिस इंस्पेक्टर देवघर पहुंचे व थाना में लिखित शिकायत दी. चोरों ने क्या- क्या उड़ाया चोरों ने पुलिस इंस्पेक्टर के घर से नकद 50 हजार कैश के अलावा विभिन्न डिजाइन व साइज के स्वर्ण व चांदी के आभूषणों को चोरी कर ली है.जिसकी कीमत लगभग 10 से 12 लाख रूपये आंकी जा रही है. थाना प्रभारी ने कहा इस संबंध में थाना प्रभारी एसके महतो ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही रात में ही तिवारी चौक पहुंचे. मामले की छानबीन की. वहीं बुधवार को दिन के 11-12 बजे स्पेशल ब्रांच में पुलिस इंस्पेक्टर अजय कर्ण थाना पहुंचे व घटना की लिखित जानकारी है. शिकायत की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू दी गई है. अपराधी जल्द पकड़े जायेंगे.