?? ????? ?? ???? ??????
दो लोगों ने किया विषपान देवघर. बीते कल अलग-अलग इलाके में विषपान करने से एक महिला समेत एक पुरूष की हालत बिगड़ गयी. आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. इसमें महिला का नाम रीना देवी है. वह मोहनपुर थाना क्षेत्र के नवाडीह की रहने वाली बतायी जाती है. जबकि युवक […]
दो लोगों ने किया विषपान देवघर. बीते कल अलग-अलग इलाके में विषपान करने से एक महिला समेत एक पुरूष की हालत बिगड़ गयी. आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. इसमें महिला का नाम रीना देवी है. वह मोहनपुर थाना क्षेत्र के नवाडीह की रहने वाली बतायी जाती है. जबकि युवक गणेश मंडल कुंडा थाना क्षेत्र के मोहनपुर थाना क्षेत्र के गौरीपुर का रहने वाला बताया जाता है. अॉन डयूटी चिकित्सक ने दोनों लोगों का प्राथमिक उपचार कर वार्ड में शिफ्ट कर दिया. जबकि चिकित्सक ने घटना से पुलिस को अवगत करा दिया है. पुलिस मामले के विषय में पड़ताल कर रही है.