निर्देश: दोपहर तीन बजे तक बंद हो जायेगा भोंपू का शोर, पहले चरण का कल थमेगा चुनाव प्रचार

देवघर: पहले चरण के पंचायत चुनाव का प्रचार अभियान 20 नवंबर को थम जायेगा. दोपहर तीन बजे तक भोंपू से प्रचार बंद कर दिया जायेगा. उसके बाद प्रत्याशी स्वयं डोर-टु-डोर जनसंपर्क कर सकते हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार प्रत्याशी पोस्टर, बैनर व प्रचार सामग्री भी हटा लेंगे. पहले चरण का मतदान 22 नवंबर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 7:51 AM
देवघर: पहले चरण के पंचायत चुनाव का प्रचार अभियान 20 नवंबर को थम जायेगा. दोपहर तीन बजे तक भोंपू से प्रचार बंद कर दिया जायेगा. उसके बाद प्रत्याशी स्वयं डोर-टु-डोर जनसंपर्क कर सकते हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार प्रत्याशी पोस्टर, बैनर व प्रचार सामग्री भी हटा लेंगे. पहले चरण का मतदान 22 नवंबर को है.

मतदान से 24 घंटे पहले प्रचार बंद करने का निर्देश आयोग द्वारा जारी किया गया है. पहले चरण में देवघर, मोहनपुर व देवीपुर प्रखंड के कुल 848 बूथों पर वोट डाले जायेंगे. इसमें 848 वार्ड सदस्य, 68 मुखिया, 85 पंचायत समिति सदस्य व आठ जिला परिषद सीट के लिए वोट डाले जायेंगे.

दो सौ लोगों पर 107 की कार्रवाई
देवघर. पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न गांव के दो सौ लोगों पर 107 की कार्रवाई की गयी है. इसकी जानकारी थाना प्रभारी धर्मनाथ ठाकुर ने दिया.

Next Article

Exit mobile version