????? ?? ?????? ????????? ?? ???? ????????

बीडीओ ने पंचायत क्षेत्रों का किया निरीक्षणसोनारायठाढ़ी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दुसरे चरण के चुनाव को लेकर क्षेत्र में प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है. पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता का सही तरह से पालन करने को लेकर बीडीओ जहुर आलम ने गुरुवार को प्रखंड के महापुर, जरका टू व दोंदिया पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 6:43 PM

बीडीओ ने पंचायत क्षेत्रों का किया निरीक्षणसोनारायठाढ़ी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दुसरे चरण के चुनाव को लेकर क्षेत्र में प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है. पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता का सही तरह से पालन करने को लेकर बीडीओ जहुर आलम ने गुरुवार को प्रखंड के महापुर, जरका टू व दोंदिया पंचायत के कई क्षेत्र का औचक निरिक्षण किया. बीडीओ ने बताया कि क्षेत्र के साथ साथ कई मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया गया. भोंपू से हो प्रत्याशियों के गुणों का बखानसोनारायठाढ़ी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है. प्रत्याशी मतदाता को अपने पक्ष में में मतदान करने के लिए कई जोर शोर से प्रचार प्रसार करने लगे हैं. चुनाव मैदान में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी के गुणों की बखान करते भोंपू भी नहीं थक रहा है. खास कर साप्ताहिक हाट व बाजार में भोंपू के शोर ने तो मानों अपना साम्राज्य ही जमा लेता है. गली-मुहल्ला,चौक-चौराहा पर चुनाव की चर्चा ने जोर पकड़ने लगी है.

Next Article

Exit mobile version